फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर ने इन खबरों का खंडन किया है कि वह नृत्य निर्देशक प्रभु देवा के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'वांटेड' के सीक्वल में काम कर रहे हैं.
शाहिद ने कहा, 'मैं नहीं समझता कि कोई भी सलमान की जगह ले सकता है. मुझे लगता है कि चूंकि मैं और प्रभु सर एक फिल्म के सिलसिले में कई बार मिल चुके हैं और वह आईफा अवार्ड (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) के लिए नृत्य निर्देशन कर रहे हैं, इसलिए लोगों ने अपने तरह से अनुमान लगा लिए.'
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शो एक्सट्रा इनिंग्स में 31 वर्षीय अभिनेता ने कहा, 'हमने अभी कुछ तय नहीं किया है कि हम कब और क्या करेंगे. लेकिन हां, हम साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं.'
प्रभु देवा के निर्देशन में बनने वाली 'वांटेड' पुरी जगन्नाथ की तेलुगू फिल्म 'पोकिरी' की रीमेक है.