scorecardresearch
 

रानी मुखर्जी ने कहा, अभी नहीं करूंगी शादी

जाने माने निर्माता निर्देशक आदित्य चोपड़ा से शादी रचाने संबंधी अफवाहों को सिरे से नकारते हुए अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने ऐसी अफवाहों के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
X

Advertisement

जाने माने निर्माता निर्देशक आदित्य चोपड़ा से शादी रचाने संबंधी अफवाहों को सिरे से नकारते हुए अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने ऐसी अफवाहों के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया है.

उन्होंने कहा, ‘पता नहीं क्यों लोगों को मेरी शादी को लेकर इतनी उत्सुकता है. मैं हाल फिलहाल में शादी नहीं करने जा रही हूं. जब मैं शादी करुंगी. मैं सभी को इसके बारे में सूचित करुंगी. मैं विधिवत इस बारे में सभी को बताऊंगी.’ बॉलीवुड में इस बात पर जोरों से चर्चा है कि अगले वर्ष फरवरी में आदित्य और रानी एक दूसरे को शादी की अंगूठी पहनाएंगे.

रानी (32) ने कहा, ‘मीडिया वाले कई बार मेरी शादी करा चुके हैं लेकिन इससे बुरा और क्या हो सकता है कि मेरी ही शादी में वे मुझे नहीं बुलाते.’

रानी की आगामी फिल्म ‘नो वन कैन किल जेसिका’ है जिसमें वह एक पत्रकार की भूमिका में हैं. फिल्म के निर्माता राजकुमार गुप्ता हैं.

Advertisement
Advertisement