हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर के जरिये भले ही अपने विचार लोगों तक पहुंचाते हों, लेकिन वह अपनी जीवनी लिखने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि वह खुद को किताब लिखने लायक नहीं मानते.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह जीवनी लिखेंगे तो 68 वर्षीय बच्चन ने कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं किताब लिखने लायक हूं.’ बच्चन मंगलवार को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय पहुंचे थे. वहां उन्होंने भारत की प्राचीन रचनाओं की हस्तलिखित और अनुवादित प्रतियां देखीं.
उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बारे में जानने को मिला कि यहां लोग भारतीय भाषाओं, भारतीय दर्शन और धर्म में कितना रुचि रखते हैं. यह मेरे लिए काफी रोमांचक दिन था.’ वह यहां अपने वॉयस ब्लॉग ‘बच्चन बोल’ की शुरुआत करने पहुंचे थे. भारत में इसकी शुरुआत एक साल पहले हुई थी. भारत में ‘बच्चन बोल’ से पहले ही 25 लाख लोग जुड़ चुके हैं.