बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर इन खबरों से दुखी हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि उनकी आगामी फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ के एक ‘आइटम सांग’ को लेकर कैटरीना कैफ के साथ अनबन चल रही है.
करीना का कहना है कि वे किसी से असुरक्षित महसूस नहीं करतीं. इस अभिनेत्री ने यह दावा भी किया कि कैटरीना इस फिल्म में आइटम सांग नहीं कर रही हैं और यह केवल ‘झलक’ मात्र है.
करीना ने एक बयान में कहा, ‘‘यह दुखदायी है. जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि मैं असुरक्षित नहीं हूं. मैं उस तरह की व्यक्ति नहीं हूं और इसके साथ कैटरीना का गीत केवल अफवाह है.’’
करीना ने कहा, ‘‘उन्होंने कोई गीत नहीं किया. केवल 20 सैकेंड का एक शॉट है, जिसमें वे दिखती हैं. मुझे लगता है कि यह केवल लोकप्रियता पाने का तरीका है.’’