आने वाली फिल्म ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ के अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि वह इश्कबाज नहीं हैं और अभी सिंगल हैं.
फिल्म ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ में उनके साथ अनुष्का शर्मा, अदिति शर्मा, परिनीती चोपड़ा और दीपानिता शर्मा भी दिखाई देंगी.
रणवीर ने बताया, ‘लड़कियों में चर्चित होना अच्छी बात है पर मैं वास्तविक जीवन में बिल्कुल भी इश्कबाज नहीं हूं.’ अपनी पहली फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ में अनुष्का शर्मा के साथ पर्दे पर दिखे रणवीर का कहना है कि उनकी अनुष्का के साथ बहुत अच्छी केमिस्ट्री है.
उन्होंने साफ किया कि दोनों के बीच कोई ‘विशेष’ रिश्ता नहीं है. दोनों अच्छे दोस्त हैं.
फिल्म ‘दबंग’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने एक टीवी शो पर कहा था कि वह रणवीर को बहुत पसंद करती हैं.
सोनाक्षी के बारे में रणवीर ने कहा कि उन दोनों को लेकर कुछ ज्यादा ही लिखा जा रहा है जबकि ऐसा कुछ नहीं है. वह सोनाक्षी से सिर्फ चार बार मिले हैं, वह भी औपचारिक तौर पर.
रणवीर ने साफ कर दिया कि वह ‘सिंगल’ हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पहली फिल्म में काम करने के बाद उनका जीवन ज्यादा व्यस्त हो गया है. उनकी फिल्म ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ नौ दिसंबर को पर्दे पर आ रही है.