भारतीय क्रिकेट टीम के विश्वकप जीतने पर उनके लिए अपने कपड़े उतारने का वादा करने वाली मॉडल पूनम पांडेय ने कहा है कि उनका वादा सिर्फ ‘पब्लिसिटी स्टंट’ नहीं था और वह अभी भी अपने वादे को पूरा करने के लिए इच्छुक हैं.
पूनम ने कहा, ‘मैं अभी भी अपने वादे पर टिकी हुई हूं. यदि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मुझे अनुमति देता है तो मैं इसे पूरा करूंगी. मैं अभी भी बीसीसीआई से अनुरोध कर रही हूं. मैं सबसे कह रही हूं कि आप बीसीसीआई के पास जाइए और मेरी तरफ से अनुरोध कीजिए ताकि मैं इसे पूरा कर सकूं. मैं किसी नियम कानून को नहीं तोड़ना चाहती थी इसलिए मैंने अनुमति मांगी.’
गौरतलब है कि पूनम ने बीसीसीआई के पास एक आवेदन भी भेजा है जिसमें उसे अपना वादा पूरा करने का मौका देने की मांग की गई है. पूनम ने कहा, ‘मैंने जो पत्र लिखा था उन्होंने उसे नकार दिया. मुझे बुरा लगा और दु:ख हुआ जब उन्होंने मुझे निर्वस्त्र होने की अनुमति नहीं दी. मैं परेशान थी. उन्होंने मुझसे कहा कि बीसीसीआई इस तरह के कार्य की अनुमति नहीं दे सकती.’
जब पूनम से यह पूछा गया कि क्या गलत कारण से मीडिया में चर्चित होना उन्हें चिंतित नहीं करता तो उन्होंने कहा, ‘नहीं ऐसा नहीं है. निजी रूप से मुझे नहीं लगता कि यह नकारात्मक पब्लिसिटी है. अगर भारतीय टीम या देश के लिए कुछ करना नकारात्मक है तो मैं क्या कह सकती हूं.’