बिगबॉस के घर से बाहर होने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने कहा है कि वह सह प्रतिस्पर्धी बॉलीवुड अभिनेता अश्मित पटेल के काफी करीब आ गयी है.
बिगबॉस में सात बार नामित हुई 32 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह अपने हंसमुख स्वभाव के कारण अश्मित के काफी करीब आयी.
इस शो में सर्वाधिक बार नामित हुई वीना ने कहा कि उसे खुशी है कि यहां बगैर खास पहचान के वह इस शो में बची रही.
पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ की पूर्व गर्लफ्रेंड वीना इस साल उस समय सुखिर्यों में आ गयी थी जब उसने दावा किया था कि उसे आसिफ के मैच फिक्सिंस के बारे में मालूम है.
वीना ने कहा कि मैं अपने और आसिफ विवाद से घिरे होने के कारण उब गयी थी इसलिए मैंने बाहर जाने का फैसला किया. जब जब मुझे इस शो के लिए पेशकश मिली तब मैं यहां आ गयी क्योंकि मैं कुछ महीनों तक मीडिया से दूर रहना चाहती थी लेकिन वह यहां भी बिगबॉस के शो में अपनी हरकतों से सुखिर्यां बटोरती रही.