scorecardresearch
 

टेलर स्विफ्ट को पसंद नहीं है अंगप्रदर्शन

कंट्री गायिका टेलर स्विफ्ट को अन्य पॉप स्टार्स की तरह अंगप्रदर्शन पसंद नहीं है. उनका कहना है कि वे अंगप्रदर्शन में विश्वास नहीं करतीं क्योंकि वे चाहती हैं कि लोग उनके गाने पर केंद्रित रहें.

Advertisement
X
टेलर स्विफ्ट
टेलर स्विफ्ट

कंट्री गायिका टेलर स्विफ्ट को अन्य पॉप स्टार्स की तरह अंगप्रदर्शन पसंद नहीं है. उनका कहना है कि वे अंगप्रदर्शन में विश्वास नहीं करतीं क्योंकि वे चाहती हैं कि लोग उनके गाने पर केंद्रित रहें.

Advertisement

स्विफ्ट ने कहा, ‘मैं वास्तव में अंगप्रदर्शन नहीं करना चाहती, मैं चाहती हूं कि लोग मुझे मेरे लिखे गानों से जानें न कि मेरे एब्स की वजह से.’ 22 वर्षीय इस गायिका के दोस्तों में सेलिना गोमेज और एम्मा स्टोन जैसे दोस्त शामिल हैं.

स्विफ्ट ने कहा, ‘मेरे दोस्तों में हर क्षेत्र के लोग शामिल हैं, इनमें अभिनेत्रियां और गायक भी हैं. यह चौंकाने वाली बात है कि मिलने पर हम इस तरह की बातें नहीं करते. आपस में मिलने पर हम अपनी चिंताओं और लोकप्रियता को लेकर बातें करते हैं. दरअसल हम सभी लड़कियां लड़कों की तरह बात करते हैं. हम कभी भी अपने गानों को लेकर या सेट लिस्ट को लेकर तुलना नहीं करते.’

Advertisement
Advertisement