जाने माने लेखक रस्किन बॉन्ड का कहना है कि वह विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘सात खून माफ’ में अतिथि भूमिका में नजर आयेंगे. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी महिला का किरदार अदा कर रही हैं जो अपने सात पतियों की हत्या कर देती है.
बॉन्ड ने अपनी लघुकथा ‘सुसेनाज सेवन हसबैंड्स’ को भारद्वाज की फिल्म की कथा में तब्दील किया है.
उन्होंने बताया, ‘मैं फिल्म में अतिथि भूमिका के रूप में प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आउंगा. मैंने विशाल से कहा है कि आप मुझे फिल्म से नहीं हटायें अन्यथा मैं आपके साथ काम नहीं करूंगा. मैं एक दृश्य में प्रियंका के साथ नजर आउंगा लेकिन मैं इस बारे में आपको कुछ नहीं बताउंगा.’
यह कहानी सुसेना की सात पुरुषों के बीच प्यार तलाशने के बारे में है लेकिन वह धीरे-धीरे उनसे उबने भी लग जाती है. 76 वर्षीय लेखक बताते हैं कि उन्हें पटकथा में ऐसे तरीके ढूंढने पड़े जिससे प्रियंका जिस महिला का किरदार अदा कर रही हैं, उसके द्वारा अपने पतियों की हत्या करने को जायज ठहराया जा सके.
उन्होंने कहा, ‘हां, यह मुश्किल था लेकिन यह मजेदार भी रहा. मुझे विभिन्न तरीकों पर काम करना पड़ा ताकि यह एक महिला द्वारा खुद पर हत्या करने का संदेह आये बिना सात पतियों को रास्ते से हटाने की कहानी पर आधारित हो.’
बॉन्ड ने कहा, ‘मैंने यह सोचने की कोशिश की कि इसे किस तरह बेहतर तरीके से अदा किया जा सकता है और किस तरह के पतियों का किरदार बनाया जा सकता है जिनकी हत्या होगी और जो दया के पात्र नहीं होंगे.’ लेखक ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी फिल्म को ध्यान में रखते हुए कोई किताब नहीं लिखी.