पहले निर्देशक और रॉक स्टार से हीरो बने फरहान अख्तर गंभीर इमेज वाले हैं. उनकी नई फिल्म कार्तिक कालिंग कार्तिक के रिलीज के करीब आते ही हीरोइन दीपिका पादुकोण के साथ उनके अफेयर की बातें उड़ने लगीं.
एक्टर के रूप में फिर से लौटने में आपने काफी वक्त लगाया.
हर फिल्म को बनने में थोड़ा वक्त लगता है. इसे बनने में बहुत ज्यादा वक्त नहीं लगा.
दीपिका जैसी कॉमर्शियल स्टार के साथ काम करने में कुछ अलग लगा.
मैं कॅमर्शियल-नॉन कॉमर्शियल को नहीं मानता. अच्छा काम करती हैं.
उनके साथ आपके लिंक अप की बातें हो रही हैं.
मैं हैरान हूं कि ये सब कौन कर रहा है और क्यों. मैं यहां ये सब करने नहीं आया. मैं ऐसी घटिया बातों के लिए सोचना भी नहीं जानता.
यह बिना आग के धुआं जैसा मामला है.
कहां की आग, कैसा धुआं. कोई कुछ भी कहे और उस पर सफाई भी दे, तो यह समझदारी नहीं. मैं ऐसी बातों में यकीन नहीं करता.
कोई इसे प्रचार का हथकंडा कहता है.
मैंने हमेशा अपनी फिल्मों पर यकीन किया है. इस बार भी यकीन है. ऐसा सब करने से फिल्म को कोई फायदा नहीं मिलता. नुक्सान जरूर हो सकता है.