scorecardresearch
 

प्यार में किस्‍मत ने हमेशा दगा दिया: वीना

कई विवादों में घिरी रही पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने कहा है कि संबंधों के मामले में भाग्य ने कभी भी उनका साथ नहीं दिया. वीना जल्दी ही प्रसारित होने वाले रियलटी शो ‘स्वयंवर’ में शामिल होंगी.

Advertisement
X
वीना मलिक
वीना मलिक

कई विवादों में घिरी रही पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने कहा है कि संबंधों के मामले में भाग्य ने कभी भी उनका साथ नहीं दिया. वीना जल्दी ही प्रसारित होने वाले रियलटी शो ‘स्वयंवर’ में शामिल होंगी.

Advertisement

अपने पिया की तलाश में निकली वीना का कहना है कि वह और अस्मित पटेल अब भी बहुत अच्छे दोस्त हैं. पिछले साल बिग बॉस कार्यक्रम में दिखी वीना कई बार विवादों में रही हैं. अब नया कार्यक्रम ‘स्वयंवर- वीना का विवाह’ प्रसारण के लिये तैयार है.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में लोग बॉलीवुड को बहुत पसंद करते हैं. शायद ही कोई भारतीय फिल्म हो जिसे लोग वहां नहीं देखते. वहां लोगों को भारतीय फिल्में, कपड़े और संस्कृति बहुत पंसंद है. उनका मानना है कि ऐसा शो करना किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के लिये सम्मान की बात है.

उन्होंने कभी भी ऐसा नहीं सोचा था कि वह किसी टीवी शो पर अपने साथी की तलाश करेंगी. वीना का कहना है कि वह एक चर्चित शख्सियत हैं और उनके जीवन में जो कुछ भी होता है वह सार्वजनिक हो जाता है.

Advertisement
Advertisement