बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों के ‘गॉड फादर’ का दर्जा पा चुके सलमान खान का कहना है कि वह हमेशा से यह जानते थे कि सोनाक्षी आगे चलकर एक अदाकारा बनेगी.
गौरतलब है कि बॉलीवुड में कैटरीना कैफ और जरीन खान जैसी अभिनेत्रियों को आगे लाने वाले सलमान ‘दबंग’ फिल्म में सोनाक्षी के साथ मुख्य भूमिका में हैं.
सलमान ने कहा कि मैं हमेशा से जानता था कि सोनाक्षी फिल्म इंडस्ट्री में होंगी और यही नहीं, बल्कि वह इंडस्ट्री की एक बड़ी स्टार बनेंगी. इसलिए मैं उसे हमेशा वजन कम करने को कहता था और अब वह ‘दबंग’ में हैं.
एक्शन फिल्म ‘दबंग’ में सलमान के साथ मुख्य भूमिका निभा रही 23 साल की सोनाक्षी शुरू में तो अभिनय को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक नहीं थीं लेकिन आगे चलकर अभिनय ने उन्हें बेकरार कर दिया.
सलमान ने फरमाया कि मैंने कई दफा सोनाक्षी से पूछा कि क्या वह फिल्में करना चाहती हैं और वह हमेशा ‘नहीं’ में जवाब देती थीं. मैंने शत्रु साहब से भी इस बारे में बात की कि यदि वह अभिनय करती है तो उन्हें कोई दिक्कत होगी, इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है. इसके बाद मैंने सोनाक्षी से बात की और उससे पूछा कि क्या वह संजीदा है तो उनसे ‘हां’ में जवाब दिया.