scorecardresearch
 

'भविष्‍य में प्लास्टिक सर्जरी करवा सकती हूं: किम करदाशियां

रिएलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां का मानना है कि भविष्य में वे अपनी प्लास्टिक सर्जरी करवा सकती हैं.

Advertisement
X
किम करदाशियां
किम करदाशियां

Advertisement

रिएलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां का मानना है कि भविष्य में वे अपनी प्लास्टिक सर्जरी करवा सकती हैं.

सूत्रों के अनुसार, 31 वर्षीय किम की मां क्रिस जेनर ने पिछले साल अपने चेहरे की कसावट वापस पाने के लिए फेस लिफ्ट करवाया था लेकिन किम का कहना है कि फिलहाल उन्हें सर्जरी की कोई जल्दी नहीं है. हालांकि बूढ़ी होने पर वे जरूर ऐसा करवाएंगी.

किम कहती हैं कि लोग भले ही कहते रहें कि मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, लेकिन सच यह है कि आज तक मैंने कोई सर्जरी नहीं करवाई. हालांकि अपने चेहरे पर से झुर्रियां हटाने के लिए आंखों के पास और भौंहों के बीच में बोटोक्स के इंजेक्शन लगावाने से किम इनकार नहीं करतीं. वे कहती हैं कि जरूरत पड़ने पर वे दोबारा इसे करवाएंगी.

Advertisement
Advertisement