अपने आने वाली फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ में ‘टिंकू जिया’ गीत पर थिरकने वाले मशहूर अभिनेता धर्मेन्द्र ने कहा है कि आइटम सांग करने के दौरान वह काफी सहज थे.
जीवन के 75 वसंत देख चुके अभिनेता ने बताया, 'आइटम गीत करना मेरे लिए आसान था और मैंने इसे काफी आराम के साथ किया. अगर मैं आइटम सांग करने में असहज होता, तो पिछले 50 सालों से मैं फिल्म इंडस्ट्री में नहीं होता.'
मलाइका अरोड़ा की ‘मुन्नी बदनाम हुई’ और कैटरीना कैफ की ‘शीला की जवानी’ के बाद आज-कल लोगों की जुबान पर ‘यमला...’ का ‘टिंकू जिया’ गीत के बोल चढ़ गया है. समीर कार्णिक द्वारा निर्देशित यह हास्य फिल्म 14 जनवरी को सुनहरे पर्दे पर दर्शकों के बीच आने जा रही है. इस फिल्म में सन्नी देओल, बॉबी देओल और धर्मेन्द्र ने काम किया है.