अभिनेता ऋषि कपूर शुरू में करन जौहर की फिल्म ‘अग्निपथ’ में नकारात्मक भूमिका निभाने से हिचकिचा रहे थे पर बाद में उन्होंने इस भूमिका को निभाने के लिए हामी भर दी.
करन जौहर 1990 में आयी अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘अग्निपथ’ का रीमेक बना रहे हैं. इस फिल्म में ऋषि एक अलग ही अवतार में नजर आयेंगे. फिल्म में वह कुर्ता-पायजामा और कराकुल टोपी पहने, आंखों में काजल लगाए नजर आएंगे.
ऋषि ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि जब फिल्म के निर्देशक करन मल्होत्रा ने उन्हें इस किरदार के बारे में बताया तब वह यह भूमिका निभाने से झिझक रहे थे. उन्होंने करन से कहा कि वह जरूर मजाक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर यह फिल्म नहीं चली तो वही उसका एकमात्र कारण होंगे.
उन्होंने करन से कहा कि वह कहीं से भी बुरे नहीं दिखते. पर करन तय करके आये थे कि यह भूमिका वह हीं निभायेंगे.
इस भूमिका के लिए निर्देशक ने उनका लुक टेस्ट लिया. अपने 40 साल के करियर में यह ऋषि का पहला लुक टेस्ट था.
फिल्म में ऋषि ने पहली बार नकारात्मक भूमिका निभाई है. इसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं. फिल्म में ऋषि के साथ ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म अगले साल 13 जनवरी को रिलीज होगी.