बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि अगर वह अभिनेता नहीं होते तो एक फुटबाल खिलाड़ी बनना पसंद करते. रणबीर ने एक खेल अभियान को बढ़ावा देते वक्त यह बात कही.
रणबीर ने एक अधिकारिक बयान में बताया, 'फुटबाल मेरे लिए जिंदगी है और अगर मैं अभिनेता नहीं होता, तो फुटबाल खिलाड़ी बनना पसंद करता. एक रोमांचक खेल होने के अलावा यह हमें टीम के रूप में काम करना, दृढ़ संकल्प और अनुशासन में रहना सिखाता है.'
29 वर्षीय रणबीर पेप्सी द्वारा चलाए जा रहे नए अभियान का हिस्सा हैं. अभियान फुटबाल पर आधारित एक विज्ञापन से शुरू होगा, जिसमें रणबीर नजर आएंगे. उन्होंने कहा, 'मैं इस बात से उत्साहित हूं कि पेप्सी भारत में फुटबाल की खुशी ला रही है और मैं इसका हिस्सा बनने से बहुत आनंदित महसूस कर रहा हूं.' आगामी शनिवार को टीवी पर प्रसारित होने वाले एक विज्ञापन में रणबीर अपनी फुटबाल खेलने की प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आएंगे.