अदाकारा प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि बॉलीवुड को कलाकारों के उपनाम या वरिष्ठता से अलग नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि सब एक ही इंडस्ट्री के हिस्से हैं.
इस साल आईफा अवार्ड्स में खान और बच्चन सरीखे कलाकार शामिल नहीं हो रहे हैं, जिससे पूरा दारोमदार युवा अभिनेताओं पर है. इस पर अदाकारा कहती हैं, ‘मेरा मानना है कि उम्र या खास उपनाम से इंडस्ट्री को बांटना गलत है. यहां पर हम सभी कलाकार हैं और समान इंडस्ट्री के हिस्से हैं.’
एक ओर प्रियंका की चचेरी बहन परिनीति चोपड़ा दो फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में दस्तक दे चुकी हैं, वहीं एक और बहन फिल्म उद्योग में पारी शुरू करने वाली हैं. प्रियंका कहती हैं, ‘हो सकता है कि मेरी बहन या रिश्तेदार बॉलीवुड में आए और मैं उनके लिए कोशिश कर रही हूं.’
हालांकि ‘तेरी मेरी कहानी’ में उनके सह कलाकार शाहिद कपूर कहते हैं, ‘खान और बच्चन की कमी किसी भी समारोह में निश्चित तौर पर खलेगी.’