‘बर्फी’ नाम की फिल्म से हिन्दी सिनेमा में अपनी पारी शुरू करने वाली तेलुगु फिल्मों की अभिनेत्री ऐलीना डी क्रूज राजकुमार संतोषी की अगली फिल्म में शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी.
इस फिल्म का संभावित नाम ‘फटा पोस्टर निकाला हीरो’ हो सकता है और इसका निर्देशन राजकुमार संतोषी करेंगे. फिल्म का निर्माण रमेश तौरानी टिप्स फिल्म्स कर रही है.
तौरानी ने प्रेट्र को बताया कि इस फिल्म के लिए ऐलीना को चुना गया है.