बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी ने पिछले कई दिनों से चल रही अफवाहों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि वह गर्भवती नहीं हैं.
राजस्थान टीम की मालकिन शिल्पा ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा कि मैं बधाई संदेशों और फोन कॉल से थक गई हूं. मैं अंतिम बार कहना चाहूंगी कि मैं गर्भवती नहीं हूं. इस संबंध में आ रही खबरों से मैं काफी दुखी हूं.
पिछले सप्ताह मीडिया में ऐसी खबरें आई थी कि शिल्पा और उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा नये मेहमान के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं और शिल्पा ने अपने फ्लैट में बच्चे का कमरा खास तौर से सजाया है. शिल्पा और राज वर्ष 2009 में शादी के बंधन में बंधे थे.
शिल्पा ने कहा कि मैं अपने प्रशंसकों को बताना चाहती हूं कि जब मुझे कोई निजी घोषणा करनी होगी तो यह मेरा विशेषाधिकार होगा न कि मीडिया का.जहां तक अभी की बात है इस समय ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं कि मैं सार्वजनिक रूप से लोकप्रिय हूं, लेकिन ये संवेदनशील मुद्दे हैं, इसलिये मीडिया मेरी निजता का सम्मान करे.