scorecardresearch
 

मैं शादी के बारे में नहीं सोच रही: सोहा

अभिनेता कुनाल केमू के साथ लम्बे समय से डेटिंग कर रहीं अभिनेत्री सोहा अली खान का कहना है कि वह अभी शादी के लिए तैयार नहीं हैं. 'एम्बी वैली इंडिया ब्राइडल फैशन वीक' के दौरान 33 वर्षीय सोहा ने कहा कि अभी वह शादी के लिए काफी छोटी हैं और उन्हें अभी काफी कुछ करना है.

Advertisement
X
सोहा अली खान
सोहा अली खान

Advertisement

अभिनेता कुनाल केमू के साथ लम्बे समय से डेटिंग कर रहीं अभिनेत्री सोहा अली खान का कहना है कि वह अभी शादी के लिए तैयार नहीं हैं. 'एम्बी वैली इंडिया ब्राइडल फैशन वीक' के दौरान 33 वर्षीय सोहा ने कहा कि अभी वह शादी के लिए काफी छोटी हैं और उन्हें अभी काफी कुछ करना है.

सोहा ने फैशन डिजायनर विक्रम फड़निस के परिधान को पहन कर रैम्प पर शिरकत की.

भले ही उन्होंने अभी शादी करने का कोई फैसला नहीं किया लेकिन वह अपने भाई अभिनेता सैफ अली खान की शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं.

सोहा ने कहा, 'मैं काफी उत्साहित हूं. लेकिन जैसा कि यह काफी निजी मामला है और सैफ और करीना इस बारे में बात नहीं करना चाहते इसलिए मेरे लिए कुछ कहना उचित नहीं होगा.'

Advertisement

सोहा पिछले दिनों फिल्म 'साउंडट्रैक' में नजर आई थीं और उनकी आने वाली फिल्में 'मिडनाइट्स चिल्ड्रेन' , 'एयरपोर्ट' और 'साहिब बीवी और गैंग्स्टर 2' हैं.

Advertisement
Advertisement