scorecardresearch
 

ग्लैमरस है ‘खेलें हम जी जान से’: दीपिका

आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘खेलें हम जी जान से’ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भले ही साड़ी पहनने वाली गांव की महिला के किरदार में हों लेकिन इस अभिनेत्री का कहना है कि उनका यह अवतार अन्य फिल्मों में निभाई ग्लैमरस भूमिका से कहीं भी कम नहीं है.

Advertisement
X

Advertisement

आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘खेलें हम जी जान से’ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भले ही साड़ी पहनने वाली गांव की महिला के किरदार में हों लेकिन इस अभिनेत्री का कहना है कि उनका यह अवतार अन्य फिल्मों में निभाई ग्लैमरस भूमिका से कहीं भी कम नहीं है.

फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में दस्तक देने वाली 24 वर्षीय दीपिका ने ‘बचना ऐ हसीनो’ और ‘लव आज कल’ जैसी कुछ फिल्मों में भी ग्लैमरस किरदार अदा किये हैं. ‘खेलें हम जी जान से’ में वह पहली बार अलग तरह की भूमिका में दिखेंगी और इसमें वह स्वतंत्रता सेनानी कल्पना दत्ता के रूप में होंगी.

फिल्म के प्रचार के सिलसिले में आज राजधानी आईं दीपिका ने कहा, ‘फिल्म में मेरा लुक अलग हो सकता है लेकिन मैं इसे अपनी अन्य फिल्मों से कहीं भी कम ग्लैमरस नहीं मानती. भारतीय महिला के लिए साड़ी सबसे ग्लैमरस परिधान है.’ यह फिल्म 1930 में अविभाजित बंगाल में हुए चट्टगांग विद्रोह पर बनाई गयी है. फिल्म के विज्ञापनों और पोस्टरों में दीपिका को एक साधारण साड़ी में देखा जा सकता है जिसमें उन्होंने दो चोटियां बांध रखी हैं.

Advertisement

दीपिका ने कहा, ‘पिछली बार शायद मैंने स्कूल में दो चोटियां की होंगी और मुझे यह पसंद नहीं थी. इस फिल्म का सबसे कठिन हिस्सा सही लुक प्रदर्शित करने से जुड़ा है क्योंकि हमें दर्शकों को 1930 के समय में ले जाना है.’ हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें इस भूमिका के लिए निजी तौर पर थोड़े बहुत शोध की जरूरत पड़ी और उन्होंने निर्देशक के हिसाब से यह सब किया.

दीपिका के मुताबिक, ‘इस घटना के बारे में भारतीय इतिहास में थोड़ा बहुत ही है और कल्पना कैसी दिखती थीं इसके लिए हमारे पास कुछ तस्वीरों के अलावा और कोई संदर्भ नहीं था. शेष हिस्से के लिए मैं पूरी तरह आशुतोष जी पर निर्भर थी जिन्होंने इसके विषय पर काफी खोजबीन की है.’ फिल्म के पहले दृश्य में दीपिका को अपनी साथी कलाकार विशाखा सिंह के साथ बैडमिंटन खेलते दिखाया गया है और उनका कहना है कि इस दृश्य के लिए उन्हें बैडमिंटन में अपने पेशेवर प्रशिक्षण को एक तरफ रखना पड़ा.

बैडमिंटन के दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका ने कहा, ‘1930 के समय में कल्पना की तरफ बैडमिंटन खेलना, वह भी साड़ी में. मुझे एक पेशेवर खिलाड़ी की तरह नहीं दिखाई देना था और मुझे अपने प्रशिक्षण को भुलाना पड़ा.’ फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन, सिकंदर खेर आदि कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म तीन दिसंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement