scorecardresearch
 

इमरान खान ने अगली फिल्म के लिए रखी मूंछ

बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान ने अपने मामा के नक्शे कदम पर चलते हुए अगली फिल्म 'वंस अपान ए टाइम इन मुंबई 2' में अपने किरदार के लिए मूछें बढ़ानी शुरू कर दी हैं.

Advertisement
X
इमरान खान
इमरान खान

बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान ने अपने मामा के नक्शे कदम पर चलते हुए अगली फिल्म 'वंस अपान ए टाइम इन मुंबई 2' में अपने किरदार के लिए मूछें बढ़ानी शुरू कर दी हैं. वर्ष 2010 की सफल फिल्म 'वंस अपान ए टाइम इन मुंबई' के इस सीक्वल में इमरान टपोरी की भूमिका निभाएंगे.

Advertisement

हॉट प्लेब्वॉय हसीनाएं

सूत्रों के अनुसार इमरान के सामने नकली मूछों के प्रयोग का विकल्प दिया गया लेकिन उन्होंने किरदार में जान फूंकने के लिए मूंछ उगाना ही उचित समझा.

इमरान-अवंतिका की रिसेप्‍शन पार्टी

'वंस अपान ए टाइम इन मुंबई 2' में इमरान के अलावा अक्षय कुमार, सोनाली बेंद्रे एवं सोनाक्षी सिन्हा भी हैं.

मारिया कोजेनिकोवा का जलवा

इमरान इसके अलावा विशाल भारद्वाज की फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' में हरियाणवी युवक की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा, पंकज कपूर एवं शबाना आजमी हैं.

Advertisement
Advertisement