करण जौहर की कंपनी में बनी फिल्म आइ हेट लव स्टोरीज को लेकर इमरान खान का जोश देखते ही बनता है. वे तब तक ठीकठाक रहते हैं, जब तक उनके सामने उनके मामू (आमिर) की बातें न होने लगें.
रोमांटिक फिल्म का नाम आइ हेट हो... अजीब-सा नहीं लगता
अजीब-सा कुछ नहीं. यही तो स्टोरी है, जिसमें हेट बाद में लव में बदल जाती है.
आप हेट करते हैं लव से या लव स्टोरीज से...
जी नहीं. मुझे तो ये दोनों बड़े प्यारे लगते हैं. बस, फिल्म ऐसी है, जिसमें मैंने काम किया है.
पिछली फिल्में न चलने से कोई दबाव?
मैं ज्यादा सोचूंगा, तो ऐसा महसूस होगा. मैं सोचता नहीं. फोकस सिर्फ भविष्य पर रहना चाहिए.
अपने मामू से सलाह-मशविरा किया होगा आपने कि कहां गलती हुई?
इसकी जरूरत नहीं. मैं अपने कॅरिअर को खुद संभाल सकता हूं. जहां जरूरत होगी, तो उनसे सलाह करूंगा.
आमिर की कंपनी की अगली फिल्म...
इस वक्त मैं आइ हेट... की बातें कर रहा हूं... बाकी बातें फिर कभी...