scorecardresearch
 

'सन ऑफ सरदार' पर भिड़े सलमान-शाहरुख!

'सन ऑफ सरदार' और 'जब तक है जान', इन दो फिल्‍मों की टक्‍कर में अब सलमान खान भी कूद पड़े हैं. सलमान ने 'सन ऑफ सरदार' के सपोर्ट में ट्वीट किया है.

Advertisement
X

'सन ऑफ सरदार' और 'जब तक है जान', इन दो फिल्‍मों की टक्‍कर में अब सलमान खान भी कूद पड़े हैं. सलमान ने 'सन ऑफ सरदार' के सपोर्ट में ट्वीट किया है.

Advertisement

सलमान खान ने अपनी ट्वीट में लिखा कि 'पठान के यार से पंगा मत लेना. सॉरी यार दीवाली बेकार बिना सन ऑफ सरदार'. इस ट्वीट के जरिए कहीं दबंग खान किंग खान को खुली चुनौती तो नहीं दे रहे.

शाहरुख खान की फिल्म 'जब तक है जान' और अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' एक साथ 13 नवंबर को यानी दीपावली के दिन रिलीज होने जा रही है.

गौरतलब है कि सलमान ने अजय देवगन के कहने पर फिल्‍म 'सन ऑफ सरदार' में एक आईटम सॉन्‍ग भी किया है. हालांकि उम्‍मीद की जा रही थी कि सलमान खान 'जब तक है जान' को लेकर कुछ नहीं कहेंगे क्‍योंकि इस फिल्‍म में कैटरीना कैफ काम कर रही हैं. लेकिन सलमान के इस ट्वीट के बाद तो लगता है कि कहीं न कहीं कुछ तो पक रहा है.

Advertisement

सलमान ने यह भी स्‍पष्‍ट कर दिया है कि फिल्‍म 'सन ऑफ सरदार' के साथ ही वो अपनी फिल्‍म 'दबंग-2' का ट्रेलर भी लॉन्‍च करेंगे. सलमान ने तो अपने चर्चित टीवी रियलिटी शो बिग बॉस-6 के सेट पर भी अजय देवगन और संजय दत्त को आमंत्रित किया.

Advertisement
Advertisement