scorecardresearch
 

शाहरुख के ‘ईशान’ का संगीत एलबम जारी

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बनाये संगीत टीवी ड्रामा ‘ईशान’ ने अपना संगीत एलबम जारी किया. डिजनी चैनल की लोकप्रिय टीवी श्रृंखला ‘ईशान’ ने नया संगीत एलबम जारी किया.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बनाये संगीत टीवी ड्रामा ‘ईशान’ ने अपना संगीत एलबम जारी किया. डिजनी चैनल की लोकप्रिय टीवी श्रृंखला ‘ईशान’ ने नया संगीत एलबम जारी किया.

Advertisement

इस एलबम में ‘ईशान’ पर नौ गाने हैं और एक ट्रैक डिस्को किंग बप्पी लहिरी का भी है.

इस एलबम में निखिल डिसूजा, रेमो घोष, देवप्रिय बनर्जी, राजीव संदारेनसन, कइजाद गेरदा और पवनी पांडे के ट्रैक हैं.

वाल्ट डिजनी टीवी इंटरनेशनल इंडिया के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक नताशा मल्होत्रा ने कहा, ‘ईशान भारतीय टीवी पर किशोरों के लिए स्थानीय तौर पर बनाया गया पहला संगीत नाटक है और पहली बार किसी टीवी शो के लिए संगीत एलबम जारी किया गया है जिसमें मूल ट्रैक हैं. यह पहल मनोरंजन जगत में नये मानक तय करेगी जिसे हम बनाये रखेंगे.’

Advertisement
Advertisement