अदाकारा चित्रांगदा सिंह का कहना है कि आगामी फिल्म ‘जोकर’ का आइटम गाना ‘शीला..’ और ‘मुन्नी..’ की तरह ही प्रसिद्ध होगा. शिरीष कुंदर की फिल्म में 35 वर्षीया अभिनेत्री ‘काफिराना’ गाने से अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी.
चित्रांगदा ने कहा, ‘इस गाने को करना मेरे लिए काफी अच्छा अनुभव था. इसे ‘काफिराना’ नाम दिया गया और इसमें मराठी पृष्ठभूमि भी है. गाने के लिए मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे.’
विल्स इंडिया फैशन वीक के दौरान उन्होंने कहा, ‘इसमें जुबां पर चढ़ने वाले कुछ वाक्य हैं जिससे मैं आश्वस्त हूं कि यह एक नये दौर की शुरूआत करेगा. यह मुन्नी और चिकनी चमेली गाने जैसा ही है. फराह ने उम्दा काम किया है.’
अदाकारा ने स्वीकार किया कि जब उन्होंने ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से करियर की शुरूआत की थी तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि वह नृत्य-संगीत वाली फिल्म की नायिका बनेंगी. उन्होंने कहा, ‘मैं भूमिका और लुक के साथ प्रयोग कर रही हूं और मेरा मानना है कि एक कलाकार के तौर पर यह महत्वपूर्ण भी है.’