scorecardresearch
 

अब आईटम ब्वाय करेंगे बॉलीवुड पर राज: आमिर

परफेक्शनिस्ट आमिर खान अब आइटम ब्वाय बन गए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं अपनी प्रोडक्शन कंपनी की नई फिल्म ‘डेल्ही बेली’ के लिए आइटम नंबर ‘आई हेट यू’ करने के बाद उनका कहना है कि अब बॉलीवुड पर आइटम ब्वायज का राज होगा.

Advertisement
X

परफेक्शनिस्ट आमिर खान अब आइटम ब्वाय बन गए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं अपनी प्रोडक्शन कंपनी की नई फिल्म ‘डेल्ही बेली’ के लिए आइटम नंबर ‘आई हेट यू’ करने के बाद उनका कहना है कि अब बॉलीवुड पर आइटम ब्वायज का राज होगा.

Advertisement

फिल्‍म 'डेल्‍ही बेली' पर आमिर ने क्‍या कहा मीडिया से

गाने की पहली झलकियां जारी करते हुए आमिर ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है अब आइटम गर्ल्स को हटाना होगा, उनके साथ मुकाबला मुश्किल होगा मगर आइटम ब्वाय अब राज करेंगे. मैं नंबर वन आइटम ब्वाय बनना चाहता हूं’.

उनका कहना है, ‘मैं इस गाने को अपने सभी दोस्तों को दिखाउंगा. मैं इस गाने पर अपने सबसे नजदीकी मित्र सलमान खान की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहा हूं. ‘दबंग’ सलमान खान इस मामले में मुझसे बहुत पीछे हैं.’ आमिर इस आइटम नंबर में 80 के दशक के रेटरो लुक में नजर आएंगे.

आमिर का कहना है, ‘मैं कहना चाहता हूं कि मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं है. यह गाना 80 के दशक के डिस्को युग के प्रति मेरी श्रद्धा है. इस गाने में मेरा हेयर स्टाइल अमिताभ (बच्चन) जी की तरह और सीने पर दिख रहे बाल अनिल (कपूर) जी की तरह है. गाने में मेरे डांस के स्टेप मिथुन दा और गोविंदा की तरह हैं. मेरे कपड़ों में सभी की स्टाइल का मिलाजुला असर नजर आएगा.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस गाने के लिए मैंने राखी सावंत सहित सभी आइटम गर्ल्स को फोन किया था मगर किसी ने जवाब नहीं दिया इसलिए मैं खुद आइटम ब्वाय बन गया. निर्माता आमिर खान की फिल्म 'डेल्ही बेली' एक जुलाई को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement