बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की रानी मुखर्जी और करीना कपूर के साथ आने वाली अगली फिल्म का शीषर्क ‘तलाश’ होगा.
आमिर खान: साहस और खूबसूरती का संगम
रीमा काग्ती के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के लिए ‘राजदार’ या ‘धुंआ’ जैसे कई नामों पर विचार किया गया था.
फोटो गैलरी: आमिर खान बन गए हैं आइटम ब्वाय
आमिर खान, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के साथ इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं. दस साल पहले इस तिकड़ी ने ‘दिल चाहता है’ में साथ काम किया था.
आमिर लंबे समय के बाद रानी के साथ नजर आएंगे, जबकि करीना के साथ वह ‘थ्री इडियट्स’ के पश्चात बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे.