scorecardresearch
 

मुझे राजी करना आसान नहीं: श्‍वेता तिवारी

छोटे पर्दे के धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की' में प्ररेणा का किरदार निभाने वाली टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की मानें तो उन्होंने इस धारावाहिक में महिला के व्यक्तिव के विभिन्न रूपों को प्रदर्शित किया है और अब उनके लिए अधिकतर नए किरदारों की पेशकश स्वीकार करना मुश्किल हो गया है.

Advertisement
X
श्‍वेता तिवारी
श्‍वेता तिवारी

छोटे पर्दे के धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की' में प्ररेणा का किरदार निभाने वाली टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की मानें तो उन्होंने इस धारावाहिक में महिला के व्यक्तिव के विभिन्न रूपों को प्रदर्शित किया है और अब उनके लिए अधिकतर नए किरदारों की पेशकश स्वीकार करना मुश्किल हो गया है.

Advertisement

श्वेता ने बताया, 'मैं इस एक ही धारावाहिक में महिला के इतने रूपों को प्रदर्शित कर चुकी हूं कि जब कोई मुझे नए रोल की पेशकश करता है, तो मुझे लगता है कि मैं इसे 'कसौटी जिंदगी की' में कर चुकी हूं. इसलिए मुझे किसी रोल के लिए राजी करना बहुत मुश्किल है.'

31 वर्षीय टीवी अभिनेत्री हालांकि इस बात को मानती है कि धारावाहिक 'परवरिश' में काम करने का फैसला उन्होंने शीघ्र ही ले लिया था. इस धारावाहिक में वह एक साधारण मां का किरदार निभा रही हैं. 'जब मैंने कहानी पढ़ी, तो मैं धारावाहिक में काम करने के लिए राजी हो गई. यह असल जिंदगी की कहानी है और मुझे यकीन है कि यह भविष्य में पथ प्रदर्शक साबित होगा.'

श्वेता इससे पहले काल्पनिक कहानी पर आधारित 'जाने क्या बात हुई' और 'नागिन' जैसे कार्यक्रमों में काम कर चुकी हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने रिएल्टी शो 'नच बलिये-2', 'इस जंगल से मुझे बचाओ' और 'बिग बॉस-4' में भी काम किया है. वह बिग बॉस की प्रथम महिला विजेता हैं.

Advertisement

उल्लेखनीय है श्वेता जल्द ही बड़े पर्दे पर भी नजर आएंगी. 'सल्तनत', 'मैरिड टू अमेरिका' और 'गोपाल माय ब्रो' उनकी बड़े पर्दे की परियोजनाएं हैं.

Advertisement
Advertisement