scorecardresearch
 

'बेशर्म' में काम कर रहे हैं रणबीर कपूर

अभिनेता रणबीर कपूर ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है, जिनमें उनके अभिनव कश्यप की फिल्म 'बेशर्म' में काम नहीं करने की बातें कही जा रही हैं.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

अभिनेता रणबीर कपूर ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है, जिनमें उनके अभिनव कश्यप की फिल्म 'बेशर्म' में काम नहीं करने की बातें कही जा रही हैं.

Advertisement

ऐसी अफवाह है कि वायकॉम-18 के फिल्म का निर्माण नहीं करने के फैसले के बाद रणबीर ने 'बेशर्म' में काम नहीं करने का फैसला किया है लेकिन रणबीर ने इन खबरों का खंडन किया है.

रणबीर से जब मीडिया रिपोर्टों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, ''बेशर्म' अभिनव कश्यप की फिल्म है और मैंने इसे नहीं छोड़ा है. ये महज अफवाहें हैं.'

29 वर्षीय अभिनेता ने कहा, 'निर्माता को लेकर कुछ समस्याएं हैं, लेकिन अभी मैं फिल्म का हिस्सा हूं. अगर फिल्म का निर्देशक मुझे नहीं लेना चाहता, तो वह अलग बात है. लेकिन अभी तक जहां तक मुझे पता है, मैं यह फिल्म कर रहा हूं.'

रणबीर ने यह बातें अपनी आने वाली फिल्म 'बर्फी!' की प्रचार सामग्री की शूटिंग के दौरान कही.

Advertisement
Advertisement