scorecardresearch
 

मुंबई में 'जब तक है जान' का भव्‍य प्रीमियर

यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म  'जब तक है जान' का सोमवार को मुंबई में प्रीमियर रख गया, जिसे देखने के लिए पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा.

Advertisement
X
'जब तक है जान' का प्रीमियर
48
'जब तक है जान' का प्रीमियर

Advertisement

यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म  'जब तक है जान' का सोमवार को मुंबई में प्रीमियर रख गया, जिसे देखने के लिए पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा.

शाहरुख, कैटरीना और अनुष्का ने फिल्म 'जब तक है जान' के प्रीमियर पर दिखाया बॉलीवुड का जबरदस्त दिवाली धमाका. बॉलीवुड से कौन नहीं आया फिल्म 'जब तक है जान' के प्रीमियर पर. खानों के खान आमिर खान ने शाहरुख के बुलावे पर हाजिरी बजाई तो बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी बादशाह के बुलावे को ना नहीं कह सके.

अभिनेता दिलीप कुमार की उमर काफी हो चली है लेकिन वो भी उम्र की परवाह किए बगैर फिल्म 'जब तक है जान' के प्रीमियर पर पुहंचे. बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक यशराज चोपड़ा की ये आखिरी फिल्म है.

यशराज ने इस फिल्म के बाद कोई और फिल्म न बनाने का एलान किया था लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही वो डेंगू की वजह से बॉलीवुड और अपने तमाम चाहने वालों को अलविदा कह गए.

Advertisement

यशराज की आखिरी फिल्म होना ही पूरे बॉलीवुड को यहां इकट्टा करने के लिए काफी बड़ी वजह है लेकिन फिल्म के अभिनेता शाहरुख खान और शाहरुख खान के साथ पहली फिल्म कर रही कैटरीना, अभिनेत्री अनुष्का ने भी बॉलीवुड को यहां इकट्ठा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

तमाम बॉलीवुड हस्तियों को बुलावा भेजने के साथ प्रीमियर के दौरान सितारों की अगुवानी भी शाहरुख, कैटरीना, अनुष्का ने खुद की.

फिल्म 'जब तक है जान' के प्रीमियर पर आने वाले तमाम सितारों की जुबान पर फिल्म की सफलता के लिए दुआएं थीं तो यशराज को एक बार फिर दिल से याद करने का मौका.

दिवाली पर धमाल के लिए शाहरुख-कैटरीना और अनुष्का का इंतजाम पूरा है. तैयारी अब आपको करनी है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी दिवाली की खुशियों में भी शाहरुख-कैट-अनुष्‍का की फिल्म से जान आ जाए तो टिकट का इंतजाम कर लीजि‍ए. आखिरी घड़ी में कहीं हाउसफुल का बोर्ड कहीं आपको निराश न कर दे.

Advertisement
Advertisement