हॉलीवुड स्टार जैकी चान को यूं तो एक्शन स्टार समझा जाता है लेकिन सिनेमा के रूपहले पर्दे पर दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाला यह सितारा निजी जिंदगी में सचमुच बड़े दिलवाला है.
ऑनलाइन मैगजीन कॉन्टैक्टम्यूजिक की मानें तो जैकी ने ब्लड कैंसर से जूझ रही एक आठ साल की बच्ची की मदद का बीड़ा उठाया है. इस बच्ची को एक ‘बोन मैरो डोनर’ की तलाश है और जैकी इसके लिये इंटरनेट पर मुहिम चला रहे हैं.
उनकी फिल्में लोगों को गुदगुदाती हैं लेकिन जैकी की यह नेक कोशिश तो दिल को छू सी जाती है.