बालीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन और ‘बंगाली बाला’ बिपाशा बसु के हालीवुड फिल्मों में अभिनय करने के बाद अब अभिनेत्री जैकलिन फार्नांडिस कनाडाई-ब्रिटिश फिल्म में नजर आयेंगी.
मॉडल से अभिनेत्री बनी जैकलिन (26) को निर्माता जेम्स सिम्पसन की फिल्म ‘डिफिनिशन ऑफ फीयर’ में काम करने का प्रस्ताव मिला है.
जैकलिन ने कहा, ‘मुझे इसके लिये प्रस्ताव मिला है. बातचीत जारी है, अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है.’ श्रीलंका में जन्मी जैकलिन ने वर्ष 2009 में बालीवुड फिल्म ‘अलादीन’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और रितेश देशमुख भी थे.
इसके बाद एक अन्य फिल्म ‘जाने कहां से आयी है’ में भी वह रितेश देशमुख के साथ नजर आयी थी. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी.
गौरतलब है कि ऐश्वर्या ने हालीवुड फिल्म ‘पिंक पेंथर 2’ में काम किया था और बिपाशा जल्द ही फिल्म ‘सिंगुलर्टी’ में नजर आयेंगी.