हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जेनिफर एनिस्टन आजकल अभिनेता जस्टिन थेरॉक्स के साथ प्रेम की पींगे बढ़ा रही हैं.
पीपुल मैग्जीन ऑनलाइन के मुताबिक 42 वर्षीय अभिनेत्री को हाल के दिनों में थेरॉक्स के साथ देखा गया.
‘फ्रेंड’ से चर्चित अदाकारा इससे पहले ब्रैड पिट से शादी रचा चुकी हैं और विंसे वॉन और जॉन मेयर से भी प्रेम की डोर में बंध चुकी हैं. सूत्रों के मुताबिक अदाकारा का दिल फिलहाल थेरॉक्स पर आया हुआ है.
उन्होंने बताया कि जेनिफर और जस्टिन का रोमांस हाल में ही परवान चढ़ना शुरू हुआ है. इन दोनों को एक शानदार दावत पर भी देखा गया.