scorecardresearch
 

फिल्म ‘मैचेट’ के लिए जेसिका अल्बा ने उतारे कपड़े

फिल्मी पर्दे पर कभी भी कपड़े नहीं उतारने का संकल्प जाहिर करने वाली, हॉलीवुड की अदाकारा जेसिका अल्बा ने पहला न्यूड सीन दिया है. फिल्म ‘मैचेट’ के लिए अल्बा ने अपना संकल्प तोड़ दिया और निर्वस्त्र सीन दिया.

Advertisement
X

Advertisement

फिल्मी पर्दे पर कभी भी कपड़े नहीं उतारने का संकल्प जाहिर करने वाली, हॉलीवुड की अदाकारा जेसिका अल्बा ने पहला न्यूड सीन दिया है. फिल्म ‘मैचेट’ के लिए अल्बा ने अपना संकल्प तोड़ दिया और निर्वस्त्र सीन दिया.

डेली मेल ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, इस एक्शन फिल्म में रार्बट डे नीरो, स्टीवन सीगल और लिंडसे लोहान भी हैं. फिल्म के एक दृश्य में अल्बा को स्नान करते दिखाया हुए गया है. हालांकि, 29 वर्षीय अल्बा ने पहले कहा था कि वह कभी किसी फिल्म कैमरा के सामने नहीं देंगी.

अल्बा ने पहले एक साक्षात्कार में कहा था कि नहीं, मैं फिल्मों के लिए कभी अपने कपड़े नहीं उतारूंगी. मैं सेक्सी भूमिका कर सकती हूं और सेक्सी कपड़े पहन सकती हूं लेकिन निर्वस्त्र सीन, कभी नहीं. ‘सिन सिटी’ की अदाकारा ने कैश वारेन से विवाह किया है और इस जोड़े की दो साल की एक बेटी ऑनर मायरे है.

Advertisement
Advertisement