scorecardresearch
 

झारखंड की महिला बनी केबीसी-4 की पहली करोड़पति

झारखंड की रहने वाली राहत तस्नीम मशहूर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति चार की पहली विजेता बनी हैं. तस्नीम ने इस शो से पूरे एक करोड़ रूपए जीते हैं. शो पर तस्नीम का आत्मविश्वास और हिम्मत देखकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी उनके लिए तालियां बजा रहे थे.

Advertisement
X

झारखंड की रहने वाली राहत तस्नीम मशहूर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति चार की पहली विजेता बनी हैं. तस्नीम ने इस शो से पूरे एक करोड़ रूपए जीते हैं. शो पर तस्नीम का आत्मविश्वास और हिम्मत देखकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी उनके लिए तालियां बजा रहे थे.

Advertisement

गिरीडीह जैसे छोटे शहर से आयी 37 वर्षीय तस्नीम का कहना है, ‘मैंने बहुत ही धैर्य के साथ खेला, शो में मिलने वाले सभी लाइफ लाइन जैसे फोन ए फ्रेंड, डबल डिप, एक्सपर्ट एडवाइस और ऑडियंस पोल का बखूबी इस्तेमाल किया.’

राहत ने बताया, ‘खेल के शुरू में मैं असमंजस की स्थिति में थी, मगर तीन लाख 20 हजार से 50 लाख तक के सभी सवालों के जवाब मुझे पता थे. बिग बी ने जब मुझसे पूछा, आपको इतना अत्मविश्वास कहां से मिलता है तो मेरा जवाब साफ था, खुद पर यकीन करने से.’

गृहिणी राहत ने एक करोड़ रूपए अपनी लाइफ लाइन डबल डिप को इस्मेताल करते हुए जीता. पांच करोड़ रूपये के प्रश्न का उत्तर नहीं आने के कारण राहत ने वहीं गेम छोड़ दिया. राहत ने कहा, ‘जब मैंने केबीसी के लिए पहले सवाल का जवाब मैसेज किया था तो मेरे फोन में सिर्फ 3 रूपए थे.’

Advertisement
Advertisement