अभिनेता जॉन अब्राहम मराठी भाषा को दुरुस्त करने में लगे हैं क्योंकि उन्हें फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ में महाराष्ट्री गैंगस्टर का किरदार अदा करना है.
गैंगस्टर मान्या सुर्वे से प्रभावित अपने किरदार की तैयारी कर रहे जॉन न केवल अपने कसरती बदन पर काम कर रहे हैं बल्कि मराठी भाषा में भी खुद को और काबिल बना रहे हैं. इस काम के लिए फिल्मकार महेश मंजरेकर उन्हें प्रशिक्षण देंगे.
मनोहर अर्जुन सुर्वे उर्फ मान्या सुर्वे मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़ा था और 1982 में पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसकी मौत हो गयी थी. इसे मुंबई का पहला दर्ज मुठभेड़ में मौत का मामला माना जाता है.
संजय गुप्ता के निर्देशन में बन रही यह फिल्म ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ के सीक्वल के तौर पर बनाई जा रही है.
गुप्ता ने कहा, ‘जॉन ने अब तक अपनी फिल्मों में बेढंगी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया. मैं चाहता हूं कि उन्हें मराठी का मूलभूत ज्ञान हो क्योंकि इससे वह अपने चरित्र को ठीक से समझ पाएंगे.’