scorecardresearch
 

बीबर ने खो दिया गोमेज का भरोसा?

गायक जोड़ी जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज भरोसे के मुद्दे पर अलग हुए हैं.

Advertisement
X
जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज
जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज

गायक जोड़ी जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज भरोसे के मुद्दे पर अलग हुए हैं.

Advertisement

इन दोनों के अलग होने की खबर उस वक्त आई जब आठ नवंबर को 18 वर्षीय बीबर और हंगरी की 19 वर्षीय मॉडल बारबरा पाल्विन 'ब्राडवे' निर्माण कंपनी की फिल्म 'लायन किंग' साथ-साथ देखते हुए पाए गए थे. ये दोनों एक दिन पहले 'विक्टोरियाज सीक्रेट' फैशन शो के दौरान मिले थे.

पीपुल पत्रिका के मुताबिक एक सूत्र का कहना है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था, गोमेज का बीबर से भरोसा उठ गया था. अलग होना आसान नहीं था लेकिन इस रिश्ते को खत्म करने की जरूरत थी.

गोमेज ने नौ नवंबर को बीबर और बारबरा की तस्वीर ट्विटर पर लगाते हुए यह संकेत दिया था कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement