पॉप गायक जस्टिन टिम्बरलेक और हॉलीवुड अभिनेत्री जेसिका बेल शनिवार को इटली में एक निजी कार्यक्रम के दौरान शादी के बंधन में बंध गए.
वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक टिम्बरलेक ने 'टोटल रिकॉल' फिल्म की अभिनेत्री बेल से दक्षिणी इटली के एक गुप्त स्थान पर शादी की. ऐसा माना जा रहा है कि यह स्थान नैपलेस शहर के नजदीक कोई जगह थी.
दोनों ने एक संयुक्त बयान में कहा, 'शादी करके बुहत खुश हैं, शादी का समारोह काफी खूबसूरत था और अपने परिवार और दोस्तों से घिरे होना अच्छा लग रहा था.'
टिम्बरलेक, बेल पिछले पांच साल से एक-दूसरे के साथ हैं और पिछले दिसंबर महीने में दोनों ने सगाई की थी.