अभिनेता आमिर खान की पत्नी किरण राव ने जब उन्हें एक फिल्म बनाने के बारे में बताया तो वह काफी चिंतित हो गये थे लेकिन वह कहते हैं कि पूरी पटकथा सुनने के बाद वह अपनी पत्नी की साफगोई, संवेदनशीलता और काम करने की क्षमता को जान सके.
किरण की फिल्म ‘धोबीघाट’ इन दिनों काफी चर्चा में है और आमिर को जब पहली बार पता चला था कि किरण इस तरह की फिल्म की पटकथा पर काम कर रहीं हैं तो उन्हें डर था कि यदि इस तरह की कहानी नहीं चल पाई तो दोनों के बीच चीजें काफी असहज हो जाएंगी.
आमिर के प्रोडक्शन की आगामी फिल्म ‘धोबी घाट’ के निर्माण और निर्देशन की कमान पूरी तरह किरण ने संभाली है और फिल्म के बारे में आमिर ने कहा, ‘‘जब भी वह मुझे बताती थीं कि वह इस तरह की पटकथा पर काम कर रहीं है तो मैं दुआ करता था कि यह कभी पूरी नहीं हो.
आमिर ने याद करते हुए कहा कि जब किरण अंतत: उनके पास एक फाइल लेकर आईं तो उन्हें लगा कि इसे नामंजूर करने के लिए कुछ लोगों के समर्थन की जरूरत होगी. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी ढाल के तौर पर अकसर अपने ममेरे भाई मंसूर को सामने लाते हैं.
उन्होंने कहा कि हमने कन्नूर जाने का फैसला किया जहां मेरे ममेरे भाई और फिल्मकार मंसूर रहते हैं. मैंने किरण को बताया कि मंसूर और मैं खुद एक साथ पटकथा सुनेंगे.
बहरहाल उन्होंने कहा कि जैसे ही वह मूंसर और अपनी पत्नी के साथ पटकथा सुनने के लिए बैठे उन्हें इसके पात्रों से प्यार होने लगा, संवाद अच्छे लगने लगे और रेशमी धागों से गुंथी कहानी में इतने खो गये कि आखिर में उनकी आंखों से आंसू निकलने को बेताब थे.