scorecardresearch
 

काजल अग्रवाल के मुंगेरीलाल वाले सपने!

नाम उनका भी काजल है और इस वक्त उनके पास अजय देवगन की तारीफ के अलावा और कुछ नहीं है.

Advertisement
X

नाम उनका भी काजल है और इस वक्त उनके पास अजय देवगन की तारीफ के अलावा और कुछ नहीं है.

Advertisement

लेकिन कंफ्यूजन की कोई बात नहीं है, न ही काजोल देवगन के टेंशन में आने की बात है. रोहित शेट्टी की फिल्म सिंहम में अजय के साथ लांच होने जा रहीं काजल अग्रवाल हिंदी फिल्मों में अपने ख्वाबों और उम्मीदों के बारे में बताने से परहेज नहीं करतीं.

सबसे बड़ा ख्वाबः एक ऐसी हिंदी फिल्म में काम करना, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और सलमान खान हों; आखिर खान गेस्ट रोल में हों; कैटरीना और मलाइका के आइटम नंबर हों; यश चोपड़ा इसे स्विटजरलैंड में शूट करें; इतना ही नहीं, फिल्म दीवाली पर रिलीज हो और कामयाबी के मामले में दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे के रिकॉर्ड तोड़ डाले.

किसी ने टोक दिया कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने भी कभी इतने भयानक नहीं हुए. किसी ने कहा कि काजल अपने साथ सपनों और उम्मीदों की इतनी बड़ी टोकरी ला रही हैं कि जो भी मिला, वह ख्वाब की हकीकत से कम नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement