scorecardresearch
 

काजोल मेरे लिए भाग्यशाली रही हैं: करण जौहर

फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि उनकी करीबी दोस्त काजोल उनके लिए हमेशा से भाग्यशाली रही हैं. करण की आने वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' (एसओटीवाई) के गीत 'डिस्को दीवाने' में भी काजोल छोटी सी उपस्थिति दर्ज कराएंगी.

Advertisement
X
करण जौहर और काजोल
करण जौहर और काजोल

Advertisement

फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि उनकी करीबी दोस्त काजोल उनके लिए हमेशा से भाग्यशाली रही हैं. करण की आने वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' (एसओटीवाई) के गीत 'डिस्को दीवाने' में भी काजोल छोटी सी उपस्थिति दर्ज कराएंगी.

40 वर्षीय करण ने कहा, "काजोल एक डिस्को गीत में हैं और उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन के साथ नृत्य किया है. फिल्म में काजोल की उपस्थिति मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. वह मेरी हर फिल्म में रही हैं और वह मेरे लिए हमेशा भाग्यशाली रही हैं."

करण की फिल्म में काजोल का होना लगभग एक परम्परा बन गई है. करण का कहना है, "मैं इस परम्परा को नहीं तोड़ना चाहता क्योंकि मैं आदतों पर चलने वाला इंसान हूं."

करण के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में अभिनय कर चुकीं काजोल ने उनकी 'कभी खुशी कभी गम' और 'माय नेम ईज खान' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. इससे पहले काजोल 'कभी अलविदा ना कहना' के गीत 'रॉक एन रोल सोनिये' में भी छोटी सी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement