scorecardresearch
 

‘रास्कल’ में बिकनी में दिखेंगी कंगना

अदाकारा कंगना रानौत आगामी फिल्म ‘रास्कल’ में बिकनी में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह पहली बार डेविड धवन के साथ काम कर रही हैं.

Advertisement
X
कंगना रानौत
कंगना रानौत

अदाकारा कंगना रानौत आगामी फिल्म ‘रास्कल’ में बिकनी में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह पहली बार डेविड धवन के साथ काम कर रही हैं.

Advertisement

फोटो देखें: बॉलीवुड की स्‍टाइल आइकॉन कंगना रानाउत...

अदाकारा का कहना है कि पहले वह अपनी काया को देखते हुए बिकनी पहनने को लेकर अनिच्छुक थीं, बाद में डेविड धवन के आश्वस्त करने पर वह मान गयी.

तस्वीरें देखें: कंगना की अदा

कंगना इस फिल्म के लिए सफेद रंग की बिकनी धारण करेंगी. इस कॉमेडी फिल्म में उनके साथ अजय देवगण और संजय दत्त भी हैं.

देखें: कंगना की झंकार से मदमस्‍त बॉलीवुड...

फिल्म में दोनों अभिनेता कंगना का दिल जीतने के लिए होड़ लगाते हुए नजर आएंगे. यह फिल्म दशहरा के अवसर पर छह अक्टूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

Advertisement
Advertisement