अपनी छरहरी काया के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना राणावत को आगामी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ के प्रचार के लिए वजन बढ़ाना होगा. इस फिल्म में कंगना एक छोटे शहर की लड़की का किरदार निभा रही हैं.
दरअसल अप्रैल में फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना के पैर में फ्रेक्चर हो गया था और उन्हें कुछ हफ्ते पूरी तरह आराम करना पड़ा. जिसका नतीजा उन्हें बढ़े हुए वजन के रूप में भुगतना पड़ा.
सूत्रों के मुताबिक जब उन्होंने फिर से शूटिंग शुरु की तो उनका वजन सात किलोग्राम बढ़ चुका था. लेकिन कंगना के आश्चर्य की सीमा न रही जब फिल्म के निर्देशक आनंद राज ने उन्हें बढ़े हुए वजन के साथ ही शूटिंग करने को कहा. एक अन्य फिल्म ‘नो प्रोब्लम’ के लिए कंगना ने वजन घटा लिया.
अब कंगना के सामने असली चुनौती फिर से सात किलो वजन बढ़ाने की होगी क्यों कि निर्माता चाहते हैं कि प्रचार के दौरान कंगना वैसी ही नजर आएं जैसी फिल्म में नजर आईं हैं.
निर्देशक आनंद राज ने कहा, ‘शूटिंग के दौरान कंगना का वजन बढ़ गया था और अब हम प्रचार शुरु करने जा रहे हैं. मैं चाहूंगा कि कंगना फिर से वजन बढ़ाएं ताकि लोग उन्हें फिल्म में उनके किरदार के रूप में पहचाने.