scorecardresearch
 

कंगना राणाउत की ड्रीम फिल्म है ‘मुगल-ए-आजम’

फिल्म ‘तनु वेड्स मनु ’ में एक छोटे कस्बे की लड़की की भूमिका निभाने वाली दिलकश अभिनेत्री कंगना राणाउत की चाहत है कि वह ‘मुगल-ए-आजम ’ जैसी क्लासिक फिल्म करें.

Advertisement
X
कंगना राणावत के साथ माधवन
कंगना राणावत के साथ माधवन

फिल्म ‘तनु वेड्स मनु ’ में एक छोटे कस्बे की लड़की की भूमिका निभाने वाली दिलकश अभिनेत्री कंगना राणाउत की चाहत है कि वह ‘मुगल-ए-आजम ’ जैसी क्लासिक फिल्म करें.

Advertisement

गैंगस्टर ’ और ‘वो लम्हे’ में अपनी भूमिका की छाप छोड़ने वाली कंगना (24) चाहती है कि वह ऐसी भूमिका करें जिससे उन्हें लंबे समय तक याद किया जाए.

उन्होंने कहा , ‘मैं एक फिल्म बनाना चाहती हूं जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाए और उनके अभिनय को लंबे समय तक याद किया जाए. वास्तव में मुझे ‘मुगल-ए-आजम ’ जैसी क्लासिक फिल्म करने की तमन्ना है. यह एक ऐसी फिल्म है जिससे दर्शक बोर नहीं होते और बार बार देखना चाहते हैं.’

Advertisement
Advertisement