scorecardresearch
 

फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में मधुबाला से प्रेरित हैं कंगना

नयी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में एक छोटे शहर की लड़की का किरदार निभा रही अभिनेत्री कंगना राणाउत का कहना है कि इस फिल्म में अपने किरदार को विकसित करने में उन्हें मधुबाला से प्रेरणा मिली.

Advertisement
X
कंगना राणाउत
कंगना राणाउत

Advertisement

नई फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में एक छोटे शहर की लड़की का किरदार निभा रही अभिनेत्री कंगना राणाउत का कहना है कि इस फिल्म में अपने किरदार को विकसित करने में उन्हें मधुबाला से प्रेरणा मिली. फिल्म में दो ऐसे लोगों की कहानी है जिन्हें तकदीर एक साथ लाकर खड़ा कर देती है.
फिल्म के निर्देशक आनंद एल. राज इस बारे में बिल्कुल सटीक थे कि वह फिल्म में उनका कैसा रूप और व्यवहार चाहते हैं. इस किरदार को बनाते वक्त उनके दिमाग में आज की कोई अभिनेत्री नहीं मधुबाला थीं. वास्तव में उनका मतलब मधुबाला की तरह दिखने और बोलने का नहीं बल्की फिल्म में मधुबाला की तरह काम करने जैसा था.

कंगना ने आखिरी बार अनीस बज्मी की फिल्म 'नो प्रॉब्लम' में एक अभिमानी महिला का किरदार निभाया था. वह इस नए किरदार से काफी खुश हैं.{mospagebreak}

Advertisement

फिल्म में उनका किरदार ग्लैमरस नहीं है. वह कानपुर के एक बेहद संस्कारी परिवार से आयी है. उसने दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई की है और उसे लोगों को परेशान करना और मजाक करना भी पसंद है. एक सीन में कंगना को वोदका पीते हुए दिखाया गया है. जब लड़के वाले उन्हें देखने आने वाले होते हैं तो वह वोदका पी रही होती हैं. उनका कहना है कि कई लोगों के जीवन में ऐसी घटना हुई होगी और लोग इस किरदार में खुद को पाएंगे.

कंगना का कहना है अभी तक उन्होंने जितने भी किरदार निभाए हैं सभी के लिए उन्हें कुछ न कुछ रिसर्च करना पड़ा था. मगर तनु के लिए उन्हें कुछ नहीं करना पड़ा. अपनी बाकि फिल्मों से उलट कंगना छोटे शहर की लड़की के रोल में फिट बैठ गयी हैं.

उनका कहना है कि वह उत्तर भारत की रहने वाली हैं. वह उन लोगों के साथ पली बढ़ी हैं जो तनु की तरह सोचते और कपड़े पहनते हैं इसलिए इस रोल के लिए उन्हें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ी.

Advertisement
Advertisement