एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर करन जौहर ने प्रियंका चोपड़ा पर लगाए आरोप? करन ने प्रियंका पर चलाएं शब्दो के बाण. लेकिन प्रियंका इसका कोई जवाब नहीं देना चाहती तभी तो बुधवार रात मुंबई में हुए एक समारोह में पहुंची प्रियंका ने मीडिया से परहेज किया.
प्रियंका अच्छी तरह जानती थी कि मीडिया उनसे करन जौहर के इस हमले के बारे में सवाल जरूर पूछेगा तभी तो आमतौर पर मीडिया फ्रेंडली प्रियंका जल्दी में आई और बिना मीडिया से रूबरू हुए निकल ली.
आखिर करन ने प्रियंका पर ये आरोप लगाएं क्यों हैं?
दरअसल, एक अखबार में प्रियंका की दोस्त के हवले से खबर छपी है कि फिल्म इंडस्ट्री का एक नामी डायरेक्टर प्रोड्यूसर जो किसी का भी करियर बना या बिगाड़ सकता है प्रियंका के पीठ पीछे उसकी बुराई करने में लगा है.
इसी खबर में प्रियंका और शाहरुख के कथित रिश्ते पर भी प्रियंका की तरफ से सफाई दी गई है. अखबार में लिखा है कि, अगर ये महिलाएं अपने पतियों के साथ रिश्ते को लेकर इतनी असुरक्षित है तो उन्हें ये सब घर पर ही निपटाना चाहिए. इसी के बाद करन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपने गुस्से का इजहार कुछ इस तरह किया.
करन जौहर का ट्वीट: अपनी पीआर एजेंसी की मदद से अखबार में खबर छपवाना और तथाकथित दोस्त का सहारा लेना ये सब कोई कायर और कमजोर ही करेगा. कुछ लोगो को जागने की जरूरत है. सच्चाई से सामना करो इससे पहले कि बहुत देर हो जाए. बड़े हो जाओ और अच्छाई के साथ पंगा मत लो.
अब कॉन्ट्रॉवर्सी से दूर रहने के लिए प्रियंका चोपड़ा के पास खामोशी के अलावा दूसरा कोई चारा भी नहीं.