फिल्म निर्माता करन जौहर ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें उनके कैटरीना कैफ के एक पत्रिका के लिए दिए पोज का मजाक उड़ाने की बात कही गई है.
उन्होंने कहा कि अभिनेत्री बहुत प्रतिभाशाली और मेहनती हैं. करन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि बिल्कुल मजाकिया मीडिया रिपोर्ट है, जिनमें कहा गया है कि मैंने कैटरीना के बारे में कुछ कहा है. मैंने कुछ नहीं कहा. ये पूर्णत: आधारहीन और झूठी हैं.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक करन ने हाल ही में एक पार्टी में कैटरीना के पोज देने के अंदाज का मजाक उड़ाया था और पत्रिका के कवर के लिए अभिनेत्री के चेहरे को उबाऊ बताया था. करन हालांकि इन सभी खबरों से खासे परेशान हैं और उन्होंने इन्हें हास्यास्पद करार दिया.
करन ने कहा कि कैटरीना एक अच्छी दोस्त ही नहीं बल्कि बहुत प्रतिभाशाली और मेहनती सुपरस्टार भी है और यह सभी रिपोर्ट हास्यास्पद हैं.