फिल्म निर्माता करन जौहर अगले सप्ताह अपने टाक शो ‘काफी विद करन’ के साथ फिर लौट रहे हैं और इस बार इस शो में उनके मेहमान की सूची बच्चन और शाहरूख खान परिवार तक सीमित नहीं रहेगी.
करन अपने शो में बालीवुड अभिनेत्री रेखा और अजय देवगन और आमिर खान जैसे कलाकारों को बतौर मेहमान बुलाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि वह अजय को अपने शो में बुलाना चाहते हैं. करन ने कहा, ‘लेकिन वह बहुत शर्मीले हैं. मैं उन्हें अपने शो में इसलिए भी बुलाना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने मेरी पसंदीदा महिलाओं में से एक (काजोल) से शादी की है.’ इस शो का प्रसारण सात नवंबर से स्टार वर्ल्ड पर होगा जिसके पहले भाग में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन दिखाई देंगे.
करन ने कहा कि उन्होंने आमिर और उनकी पत्नी किरन राव से बात की है लेकिन अभी तारीख तय नहीं हुई है.