बॉलीवुड की एक और सुपरहिट जोड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है. सूत्रों के अनुसार करीना कपूर और सैफ अली खान 10 फरवरी को सगाई करेंगे. सगाई कहां होगी ये तो अभी पता नहीं है लेकिन इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है.
गौरतलब है कि करीना की फिल्म एक मैं और एक तू भी 10 फरवरी को ही रिलीज हो रही है और करीना फिलहाल इस फिल्म के प्रचार में जुटी हैं. इससे पहले ये खबर आई थी कि छोटे नवाब और करीना कपूर मार्च 2012 में शादी करेंगे. खुद सैफ की छोटी बहन सोहा अली ने इस बात की पुष्टि की थी.
दोनों की शादी की बातों को अबतक अफवाहों का नाम दिया जा रहा था लेकिन सैफ की छोटी बहन सोहा अली खान ने इस पर मुहर लगा दी थी. खुद करीना कपूर भी इस बात की तस्दीक कर चुकी हैं कि साल 2012 में वो सैफ से शादी के बंधन में बंध जाएंगी.
सैफ और करीना की फिल्म 'एजेंट विनोद' मार्च में रिलीज होगी और कहा जा रहा है कि उसके बाद दोनों शादी कर लेंगे. तो बस इंतजार कीजिए बॉलीवुड की एक और स्टार वेडिंग का.